मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 युवक 4 महिलाएं गिरफ्तार…
पुलिस की कार्रवाई में मिली आपत्तिजनक सामग्री…
अयोध्या, 18 मार्च। शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। एक एनजीओ की सूचना पर कोतवाली नगर की पुलिस ने देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर छापा मारा तो इसमें 5 युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। मामले पर सीओ सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कमरे से आपत्तिजनक सामान, 10 मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स, 4460 रुपये नगद, तंबाकू, सिगरेट और कुछ टेबलेट बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट सक्रिय है। फ्रीडम फर्म एनजीओ की सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की। जिसके बाद देवकाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम के एक मकान पर गुरुवार को छापा मारा गया। मकान के कमरे में पांच युवक और 4 युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इसमें मकान मालिक भी शामिल था। पुलिस ने मौके पर मिले सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…