पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के…

पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के…

गठबंधन दल के जिला अध्यक्षों के साथ की बैठक…

बांसी, सिद्धार्थनगर ।। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष निशात अली ने AIMIM पार्टी से गठबंधन दलों के जिला अध्यक्षों के साथ विधान सभा स्तर तक के लिए रणनीति तय की गई है। AIMIM पार्टी ने बांसी क्षेत्र के पठानपुरवा स्थिति कार्यालय पर बैठक किया। AIMIM जिलाध्यक्ष निशात अली एवं जिला अध्यक्ष राम निवास राजभर सुहेलदेव पार्टी और जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ मौर्या की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। त्रिस्तरीय चुनाव के लिए विधान सभा स्तरों को मथने का सिलसिला गुरुवार से शुरू होगा हो गया है। ए आई एम आई एम पार्टी पदाधिकारी विजय मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
AIMIM पार्टी जिला अध्यक्ष निशात अली ने गठबंधन दल के जिला अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को महत्व दिए जाने के फार्मूले पर कार्य आरंभ करते हुए AIMIM पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ही गठन की तैयारी शुरू की है। जिलध्यक्ष निशात अली ने संगठन विस्तार का नया मंत्र देने के साथ ही कार्यकर्ताओं को समरसता का नया पाठ पढ़ाया। मेरा बूथ सबसे मजबूत और बूथ जीता तो चुनाव जीता जैसे अभियान से एक कदम आगे बढ़ते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन में लगना होगा। मतदाता सूची के एक पन्ना में दर्ज नामों को संगठन की छोटी इकाई मान कर काम किया जाएगा। अभी तक पार्टी प्रमुख नियुक्त करने की व्यवस्था रही है परंतु अब कमेटी गठन की जाएगी। प्रत्येक कमेटी में शामिल वोटरों के बीच में सामंजस्य व तालमेल बनाने के लिए नियमित बैठक किया जाये।
इस अवसर पर जिला महासचिव एवं वार्ड नं0 29 के प्रत्याशी शाहिद खान, जिला महासचिव फकरुद्दीन खान, जिला सचिव नईम अख्तर अंसारी , विधानसभा अध्यक्ष आसिफ इकबाल, मोहम्मद जुनैद क़ुर्बान खान, मसिकुल्लाह खान, बिक्कू बेचन विधायक आदि लोग उपस्थित रहे।।

पत्रकार – असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…