अश्लील वीडियो बनाकर युवती का दुष्कर्म…
श्रीगंगानगर, 18 मार्च। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक युवती का कथित रूप से अश्लील वीडियो बनाकर लगभग चार वर्ष तक देहशोषण किए जाने का मामला सामने आया है।
थाना पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय पीड़िता द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सुनील नायक नामक युवक पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पहले सुनील ने धोखे से खेत में बुलाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो को उजागर कर देने की धमकी देकर तब से दुष्कर्म करते आ रहा है।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान डरा धमकाकर सुनील ने कई बार उससे रुपए भी ऐंठ लिए।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया है।
जांच कर रहे थाना प्रभारी चंद्रजीतसिंह ने घटनास्थल पर जाकर नक्शा मौका की कार्रवाई की है।
इस बीच आरोपी सुनील अपने खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की भनक पाकर गायब हो गया है।
पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…