राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल विधि प्रकोष्ठ की बैठक…
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना की अध्यक्षता में आहुत की गयी…
लखनऊ 5 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय पर आज राष्ट्रीय लोकदल विधि प्रकोष्ठ की बैठक विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना की अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डाॅ0 मसूद अहमद जी रहे। बैठक में अधिवक्ता बन्धुओं ने भाग लिया और अधिवक्ता हितों को दृष्टिगत रखते हुये एक अधिवक्ता विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न मुददों पर चर्चा हुयी।
बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि अधिवक्ता समाज का दर्पण है जो गरीबों, किसानों, मजबूरों, बेसहारों का सहारा बनकर उनको उचित न्याय दिलाने का काम करता है परन्तु सरकार अधिवक्ता हितों के लिए कुछ नहीं कर रही है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों और मजदूरों के साथ साथ अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत् हैं।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने कहा कि वर्तमान उ0प्र0 सरकार पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के हितों के हनन कर रही है। अधिवक्तागण अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। भाजपा की सरकार में प्रदेश के अधिवक्ता अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है क्योंकि आये दिन उन पर हमले हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय लोकदल अधिवक्ताओं को आश्वस्त करता है कि अधिवक्ता हित में राष्ट्रीय लोकदल अधिवक्ताओं के साथ खड़ा है और भविष्य मंे एडवाकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करना राष्ट्रीय लोकदल की प्राथमिकता में रहेगा। कोरोना काल में राष्ट्रीय लोकदल ने ही प्रदेष सरकार से मुखर आवाज में अधिवक्ता हित में आर्थिक पैकेज जारी करने की लगातार मांग की हे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अधिवक्ता गोष्ठी में के0एल0 शाह, अखिलेष पाण्डेय, रोहित कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार अज्जू, विमल श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता बन्धु उपस्थित थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…