पदोन्नति हुए दो कर्मियों को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने…
पद चिन्ह लगाकर दी बधाई…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेशआज दिनांक 05 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे द्वारा जनपद के आंकिक शाखा नियुक्त 02 कर्मचारियों को पद चिन्ह लगाकर प्रोन्नति दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। *प्रोन्नति पाने वाले कर्मचारी 1. ए.एस.आई (एम) 2.श्री सचेंद्र नाथ भट्ट (प्रभारी अंकित शाखा) 2. ए.एस.आई (एम) श्री अमित कुमार जयसवाल (सहायक अंकित शाखा)
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री हौसला प्रसाद, प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…