पॉलिथीन बैग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाएगी उत्तर प्रदेश सरकार…
वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव रोकने के लिए सरकार पॉलिथीन बैग के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाएगी। विधानसभा में सपा विधायक संजय गर्ग ने पॉलिथीन बैग से पर्यावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभाव का सवाल उठाया।
वन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई 2018 से सभी नगर पंचायतों, नगर पालिका, नगर निगम और औद्योगिक नगरी में आने वाले प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने गिलासों, कपों और चम्मचों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के निस्तारण योग्य प्लास्टिक कैरी बैगों के उपयोग, निर्माण, बिक्री, वितरण, भंडारण, परिवहन और आयात- निर्यात को प्रतिबंधित किया है। वहीं, सपा विधायक आजाद अरिमर्दन के लॉकडाउन के दौरान प्रमुख शहरों और नदियों में प्रदूषण की कमी पर सवाल पर चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में गंगा, यमुना, रामगंगा और हिंडन नदी में प्रदूषण कम हुआ था। इस दौरान प्रदेश के प्रमुख बड़े शहरों में भी प्रदूषण कम हुआ था। वन मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मुजफ्फरनगर और ग्रेटर नोएडा में अप्रैल 2020 में प्रदूषण की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 में गंगा, युमना, रामगंगा और हिंडन नदी में जल की गुणवत्ता की जांच की गई। गंगा, यमुना, रामगंगा और हिंडन नदियों में प्रदूषण के प्रतिशत में खासी गिरावट पाई गई।।
पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…