कोविड-19 संक्रमण: अब होली पर केंद्रित होगी फोकस सैंपलिंग…

कोविड-19 संक्रमण: अब होली पर केंद्रित होगी फोकस सैंपलिंग…

खाद्य सामग्री और रंगवालों की होगी जांच…

उत्तर प्रदेश में होली पर्व से संबंधित सामग्री बेचने वाले कारोबारियों को ध्यान रखते हुए विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए फोकस सैंपलिंग पांच मार्च के बाद शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत मिठाई, नमकीन की दुकान और रंग विक्रेता व बनाने वालों की लगातार कोरोना जांच कराई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया है। क्योंकि होली के मौके पर लोगों के गले मिलने, मिठाई खाने-खिलाने, रंग खेलने आदि से कोविड-19 की चेन बन सकती है। इस खतरे को देखते हुए मिठाई की दुकानों, रंग बनाने व बेचने वाले और संबंधित कारखानों के कार्मिकों की नियमित जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि फोकस सैंपलिंग होली पर्व तक नियमित तौर पर कराई जाएगी। इसके तहत विभिन्न टीमें अलग-अलग बाजार में जाकर सैंपल लेंगी। कोरोना मरीज मिलने पर वहां की बाजार को बंद कराकर सेनेटाइज कराया जाएगा।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…