वृंदावन कुंभ में महंताई की परंपरा शुरू…

वृंदावन कुंभ में महंताई की परंपरा शुरू…

राजस्थान के भगवान दास बने पहले महामंडलेश्वर…

भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और लीला भूमि पर आयोजित वैष्णव कुंभ में अब महामंडलेश्वर और महंत की पदवी देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वृंदावन कुंभ बैठक में गुरुवार को तीनों अनी और अखाड़ों के महंत और संतों ने महंत भगवानदास को महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की। वृंदावन कुंभ में यह पहली महंताई है।

वृंदावन में यमुना तट पर चल रही वैष्णव कुंभ बैठक को गुरुवार को 17 दिन हो गए। इस बीच एक शाही स्नान भी हो चुका है। हालांकि महामंडलेश्वर और महंत की पदवी पर महंताई की प्रक्रिया का शुभारंभ गुरुवार को निर्मोही अनी अखाड़े में हुआ।

शोभायात्रा निकली

संत परंपरा में बूंदी (राजस्थान) के महंत भगवान दास को तीनों अनी और अखाड़ों के महंत और संतों की मौजूदगी में महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की गई। महामंडलेश्वर बनने से पूर्व सभी अखाड़ों के निशान और चिह्नों की पूजा की गई। बैंडबाजे के बीच शोभायात्रा निकाली गई। शुभारंभ पर हनुमानजी की पूजा की गई।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…