पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी वाहिद उर्फ डाक्टर गिरफ्तार …

पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी वाहिद उर्फ डाक्टर गिरफ्तार …

गौतमबुद्धनगर/ दिनांक 02.03.2021 को थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर  मोरना सर्राफा के ठेके के पास से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी  1-वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद सहित 2-अंकुर 3-शोएब को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की 04 कार, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस, 34 सिमकार्ड, 15 फर्जी नम्बर प्लेट, 29 कार की चाबी एवं वाहन चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण आदि बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, जनपद हापुड, जनपद मेरठ व दिल्ली प्रान्त के विभिन्न थानो पर चोरी, हत्या, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर आदि के 34 अभियोग तथा अभियुक्त अंकुर व शोएब के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में धोखाधड़ी आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु कमिश्नरेट स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-24 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद निवासी  राधना थाना किठौर, जनपद मेरठ।
2-अंकुर निवासी ग्राम शाहजहाॅपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद।
3-शोएब निवासी निडोरी थाना पिलखुवा जनपद हापुड।
बरामदगी-ः
1-चोरी की 04 कार।
2-01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस।
3-34 सिमकार्ड,
4-15 फर्जी नम्बर प्लेट।
5- 29 कार की चाबी एवं वाहन चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण आदि।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…