दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी की बड़ी जीत…
5 अन्य लोगों को ज़मानत व 5 लोगों की अग्रिम ज़मानत मंज़ूर…
अजय देवगन की कार रोकने वाले राजदीप को भी पुलिस ने रिहा किया…
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली व मुंबई की संगत और खास तौर पर किसानी आंदोलन से जड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार पुलिस अत्याचार के कारण जेलों में बंद लोगों को अदालत के दखल के बाद छोड़ना पड़ रहा है यह हमारी बड़ी जीत है। स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आज 5 अन्य लोगों को अदालत द्वारा ज़मानत दे दी गई है जिससे उनके पारिवारिक सदस्यों में खुशी का माहौल है। स. सिरसा ने बताया कि नवीन, रवि, आशिष, दीपक, परवेज़ पांच नौजवानों पर नांगलोई थाने में एफ.आई.आर 45 दर्ज थी और अब यह सभी जेल से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 5 अन्य लोगों की अग्रिम ज़मानत भी मंज़ूर हुई है जिन्हें नाजायज़ परेशान किए जाने से उनमें डर का माहौल था पर जब उन्होंने दिल्ली कमेटी से संपर्क किया तो हमारी लीगल टीम ने तुरंत उनकी मदद की।
स. सिरसा ने बताया कि मुंबई में बालीवुड अभिनेता अजय देवगन को घेरने वाले राजदीप सिंह धालीवाल के केस में भी कमेटी द्वारा फौरन मुंबई के पुलिस अधिकारियों से संपर्क कायम किया गया जिसके चलते देर रात उसे पुलिस द्वारा रिहा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानी आंदोलन में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी लोग जेल से बाहर नहीं आ जाते हम चैन से नहीं बैठेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…