क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…
अलीगढ़/ दिनांक 14-02-2021 को थाना क्वार्सी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ओजोन चैराहे के पास से 07 अभियुक्तों 1-उमेश कुमार, 2-चिन्टु उर्फ चिराग, 3-अंकित, 4-सतीश, 5-कपिल, 6-अर्जुन, 7-किरन उर्फ बबली पत्नी स्व0 पप्पू को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 70 किलो अवैध गांजा, 01 स्कार्पियो, 01 एसेन्ट कार, 04 मोबाइल फोन, 14 हजार रूपये नगद बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में थाना क्वार्सी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-उमेश कुमार निवासी पुष्पविहार थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़, स्थायी पता ग्राम कुराना थाना टप्पल जनपद अलीगढ़।
2-चिन्टु उर्फ चिराग निवासी साकेत बिहार कालोनी थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़।
3-अंकित निवासी लोधी बिहार कालोनी थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़।
4-सतीश निवासी कोडरा थाना हसायन जनपद हाथरस।
5-कपिल निवासी पडियावली थाना मडराक जनपद अलीगढ़।
6-अर्जुन निवासी निधिवन कालोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
7-किरन उर्फ बबली निवासी देवी नंगला थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…