पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया…
सुलतानपुर/ दिनांक 14-02-2021 को थाना चाँदा, क्राइम ब्रान्च व एन.सी.बी. की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान चाँदा चैराहे के पास से 04 अभियुक्तों 1-शमशाद, 2-मो0तारिक, 3-राशिद उर्फ लल्लू, 4-राजकुमार को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 95 किलो अवैध गांजा, 01 स्कार्पियो, 01 विस्टा कार बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना चाँदा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शमशाद निवासी मोहल्ला तुलसीनगर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर।
2-मो0तारिक निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
3-राशिद उर्फ लल्लू निवासी रामगंज थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़
4-राज कुमार निवासी दारापुर थाना पवारा जनपद जौनपुर।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…