पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया…
इटावा/ दिनांक 13/14-02-2021 की रात्रि थाना इकदिल व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर निगोह स्थित स्टेडियम के पास बने टीन शेड से अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे अपराधी 1-दशरथ, 2-शिवम, 3-गोविन्द को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से 13 निर्मित/अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे, 20 जीवित कारतूस विभिन्न बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना इकदिल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दशरथ निवासी कछपुरा थाना भरथना जनपद इटावा।
2-शिवम निवासी कराहीपुरा मानिकापुर मोहन थाना इकदिल जनपद इटावा।
3-गोविन्द निवासी कुवरपुर भटपुर थाना इकदिल जनपद इटावा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…