लाइव सेशन दौरान रो पड़ीं रागिनी द्विवेदी…
ड्रग्स केस में हुई थीं गिरफ्तार…
मुंबई, 13 फरवरी । कन्नड़ ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी पिछले साल तब चर्चा में आ गई थीं जब उन्हें ड्रग्स रैकेट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद रागिनी लगभग 4 महीने से ज्यादा जेल में रहीं और जनवरी में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है। हाल में अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव सेशम करने के दौरान रागिनी फूट-फूट कर रोने लगीं। हालांकि रागिनी ने इस सेशन के दौरान कहा कि वह मजबूत बनी रहेंगी और अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहेंगी।
रागिनी ने अपने इस वीडियो में कहा कि जब सही वक्त आएगा तो वह अपने स्ट्रगल के बारे में बात करेंगी। उन्होंने कहा कि उन पर आरोप लगने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके बारे में काफी असंवेदनशील बातें भी थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रागिनी ने लिखा है, ‘खुशी के आंसू… 2021 में बहुत सी और भी बेहतरीन चीजें होने वाली हैं।’
बता दें कि पिछले साल 4 सितंबर को रागिनी को सैंडलवुड ड्रग्स केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। रागिनी के अलावा पुलिस ने ऐक्ट्रेस संजना गलरानी को भी इस केस में गिरफ्तार किया था। रागिनी पर इंटरनैशनल ड्रग सिंडीकेट से जुड़े होने और ड्रग्स की सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे। रागिनी को 21 जनवरी 2021 को जमानत पर रिहा किया गया है। रागिनी द्विवेदी का जन्म बेंगलुरु में हुआ है जबकि उनके परिवार का ताल्लुक हरियाणा के रेवाड़ी से है। वह 2009 में ‘वीरा मदाकरी’ फिल्म से सैंडलवुड में आईं थीं। वहीं उन्हें केम्पे गौड़ा, रागिनी आईपीएस, बंगारी और शिवा जैसी फिल्मों से प्रसिद्धी मिली।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…