चेन्नै में अक्षर पटेल का टेस्ट डेब्यू…

चेन्नै में अक्षर पटेल का टेस्ट डेब्यू…

विराट कोहली ने सौंपी कैप…

 

चेन्नै, 13 फरवरी । भारत के बोलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला जो उनके करियर का पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

 

अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और हार के बाद उनका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग- इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं।

 

अक्षर पटेल इस टेस्ट मैच से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है जो करीब दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है।

 

 

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अक्षर को टेस्ट कैप सौंपी। अक्षर ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 45 विकेट और टी20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…