वित्त पोषित इकाइयों के लाभार्थियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु 25 लाख स्वीकृत…
लखनऊ 08 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्त पोषित इकाइयों के लाभार्थियों के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु बजट में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष अवशेष द्वितीय किश्त के रूप में 25 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपये बजट का प्राविधान किया गया था, जिसकी प्रथम किश्त पूर्व निर्गत की जा चुकी है।
इस संबंध में कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग निदेशालय द्वारा शासनादेश निर्गत किया गया है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि उद्यमिता विकास हेतु लाभार्थियों का चयन मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…