राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के तहत आज 8 फरवरी को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा…
वाहन चालकों को ऑनलाइन माध्यम से सड़क दुर्घटना की स्थिति में फस्र्ट रिस्पांडर संबंधी ट्रेनिंग दी गई…
लखनऊ 08 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम के तहत आज 8 फरवरी को सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा वाहन चालकों को ऑनलाइन माध्यम से सड़क दुर्घटना की स्थिति में फस्र्ट रिस्पांडर संबंधी ट्रेनिंग दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम संभागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ के फिटनेस सेंटर स्थित सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षकों द्वारा सड़क दुर्घटना होने के 1 घंटे बाद के समय (गोल्डन ऑवर) के महत्व से वाहन चालकों को परिचित कराया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत जानकारी दी गई कि यदि सड़क दुर्घटना के पश्चात 1 घंटे के अंदर दुर्घटना पीड़ित को समुचित प्राथमिक चिकित्सा तथा उसके बाद अन्य आवश्यक चिकित्सा मिल जाती है तो उसके बचने एवं ठीक होने की अधिकतम संभावना होती है।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक चिकित्सा संबंधी कतिपय आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी भी चालकों को दी गई । इसके अतिरिक्त दुर्घटना पीड़ित की मदद करने वाले व्यक्ति (गुड समारिटन) को सुविधा प्रदान करने वाले कानूनी प्रावधानों से भी चालकों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संजय गुप्ता तथा यात्री कर अधिकारी योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में कल दिनांक 9 फरवरी को एनएचएआई के सहयोग से टोल प्लाजा पर वाहन चालकों हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…