उ0प्र0 सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 मंे उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को गैर वेतन मद में…
प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष तृतीय किश्त के रूप में रू053.75 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी…
लखनऊ 4 फरवरी। उ0प्र0 सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 मंे उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को गैर वेतन मद में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष तृतीय किश्त के रूप में रू053.75 लाख धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी विशेष सचिव संस्कृति शिशिर ने दी है। उन्होने बताया कि स्वीकृति धनराशि का व्यय केवल अनुमोदित मद/योजनाओं पर किया जायेगा। प्रश्नगत स्वीकृति धनराशि प्रशासकीय विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर दी जा रही है, यदि बजट के सम्बंध में कोई सूचना गलत पायी जाती है तो इसका उत्तरदायित्व प्रशासकीय विभाग का होगा। उन्होंने बताया कि जहां आवश्यकत हो, व्यय करने के पूर्व स्वीकृति प्राप्त कर ली जायें तथा स्वीकृति धनराशि के सम्बंध में वित्त विभाग के मितव्ययता सम्बंधी आदेशों तथा व्यय पर नियंत्रण के संबंध में निर्गत शासनादेश का भी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ को पूर्व वर्षों में स्वीकृति/अवमुक्त अनुदान की धनराशि से सम्बंधित स्थानीय लेखा परीक्षा/आडिट रिर्पोट शासन को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…