उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जनपद मेरठ में 11 आंगनवाड़ी केन्द्रों की निर्माण कराया जा रहा…
लखनऊ 4 फरवरी। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जनपद मेरठ में 11 आंगनवाड़ी केन्द्रों की निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के उद्देश्य से केन्द्रांश के रूप में 16.225 लाख रूपये की धनराशि की दूसरी किश्त जारी कर दी गई है।
आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य निर्धारित अवधि इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कर ली जाए। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए गए हैं। निर्माण कार्य में पायी गई किसी भी तरह की अनियमितता के लिए कार्यदायी संस्था एवं उससे संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
उल्लेखनीय है कि मेरठ जनपद में निर्माणाधीन 11 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कुुल 32.45 लाख रूपये व्यय अनुमोदित है, जिसमंे से पूर्व में प्रथम किश्त के रूप में 16.225 लाख रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…