एसटीएफः अन्तर्राज्यीय स्तर के मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 225 किलो अवैध गांजा बरामद…

एसटीएफः अन्तर्राज्यीय स्तर के मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 225 किलो अवैध गांजा बरामद…

लखनऊ 30 जनवरी। दिनांकः 30.01.2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (225 कि0ग्रा0 गांजा अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1- सनी कुमार यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र त्रिभुवन यादव नि0 टेड़वा, थाना चिरैयाकोट, मऊ।
2- रमेश कुमार पुत्र दयाराम नि0 चैधरी पट्टी थाना भोजीपुरा, बरेली।
3- मो0 हुसैन पुत्र मो0 इशाद नि0 रिठौरा थाना हाफिज गंज, बरेली।
बरामदगीः-
1- 225 कि0ग्रा0 गांजा (अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रूपये)
2- 01 आयशर ट्रक (न्च् 25 क्ज् 5867)
3- 04 अदद मोबाईल फोन।
4- 02 अदद वोटर आई कार्ड।
5- 04 अदद एटीएम कार्ड।
6- 02 अदद पैन कार्ड।
7- 03 अदद आधार कार्ड।
8- 01 अदद डीएल।
9- 01 अदद प्लेन का टिकट (दि0 27.01.2021 का वाराणसी से गुवाहटी )
10- रूपये 3200/- नगद।
एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की कि सनी कुमार यादव उर्फ सोनू यादव नामक तस्कर असम से गांजा तस्करों से सम्पर्क स्थापित कर गांजा की खेप मंगवा रहा है। जिस हेतु वह दिनांक 27.01.2021 को वाराणसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी होते हुये रंगिया असम गया हुआ है, वह जल्द ही वहाॅं से गांजा लेकर लौटेगा। इस सूचना पर एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ से उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ बुद्धा होटल के पास से उक्त ट्रक को कब्जे लिया, जिसकी तेल की टंकी के पास बनी कैविटी में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर रखा गया था। जिस पर उक्त तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह भूटान के पहाड़ी इलाको में गांजा की खेती होती है जहां से करीम निवासी रंगिया आसाम द्वारा गांजा लाया जाता है, जो हम लोगो को लगभग रू0 6000/- प्रति किग्रा0 के हिसाब से बेचता है, हम लोग यह गांजा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रू0 11,000/- प्रति किग्रा0 के हिसाब से बेचते है। जिससे भारी मुनाफा होता है।
गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध एन0सी0बी0 लखनऊ द्वारा थाना बेलीपार, गोरखपुर पर केस नं0 05/2021 धारा 8/20/25/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…