01 अभियुक्त गिरफ्तार,लूट की घटना का अनावरण, 25 हजार रूपये नगद, 01 चेकबुक, 01 अवैध तमंचा मय 02 जीवित कारतूस बरामद…

01 अभियुक्त गिरफ्तार,लूट की घटना का अनावरण, 25 हजार रूपये नगद, 01 चेकबुक, 01 अवैध तमंचा मय 02 जीवित कारतूस बरामद…

लखनऊ /थाना पी0जी0आई0 दिनांक 29.01.2021 की रात्रि थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बरौली रेलवे क्रार्सिंग के पास से 01 अभियुक्त आनन्द को गिरफ्ताार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 25 हजार रूपये नगद, 01 चेकबुक, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस बरामद हुये ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनाॅकः 27.01.2021 को थाना पीजीआई क्षेत्र में लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0-42/2021 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
आनन्द निवासी हैवतमऊ मवैया थाना पीजीआई, लखनऊ।
बरामदगीः-
1-25 हजार रूपये नगद,
2-01 चेकबुक,
3- 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 जीवित कारतूस

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…