क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कसया बाईपास पर मोटर साइकिल…
सवार 02 अपराधियों 1-जीवन उर्फ जीतू 2-रजनीश उर्फ मास्टर उर्फ सनी उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार किया गया…
देवरिया/ दिनांक 29.01.2021 को थाना कोतवाली, थाना रामपुर कारखाना व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कसया बाईपास पर मोटर साइकिल सवार 02 अपराधियों 1-जीवन उर्फ जीतू 2-रजनीश उर्फ मास्टर उर्फ सनी उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर उनके 03 अन्य साथियों को कसया रोड ट्यूबेल के पास खण्डहर क्वाटर से 3- भोला उर्फ अनुज 4-प्रकाश 5-अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी 06 मोटर साइकिले, 01 बुलेरो वाहन, 17 हजार 500 रूपये नगद, 02 अवैध तमंचे, 02 जीवित कारतूस, वाहनो के लाॅक तोड़ने के उकरण आदि बरामद हुये ।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…