एसटीएफः जनपद सुलतानपुर से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित रूपये 25000 के…

एसटीएफः जनपद सुलतानपुर से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित रूपये 25000 के…

पुरस्कार घोषित अपराधी अरूण प्रताप सिंह को एसटीएफ उ0प्र0 ने किया गिरफ्तार…

दिनाॅंकः 27-01-2021 को एस0टी0एफ उ0प्र0 को थाना चाॅदा, जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2020 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित रू0 25,000/- का इनामी अपराधी अरूण प्रताप सिंह को लम्भुआ बाजार सुलतानपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1- अरूण कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह पुत्र स्व0 गायत्री प्रसाद सिंह, नि0 रजवाड़े रामपुर, थाना चाॅदा, सुलतानपुर।
बरामदगी:-
1- 01 अदद आधार कार्ड।
4- नगद रू0 2,240/-
एस0टी0एफ उ0प्र0 को संगठित अपराध एवं अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनाये प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाइयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अवनीष्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि जनपद सुलतानपुर के थाना चाॅदा पर पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट में अभियोग में वांछित रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी जनपद सुलतानपुर बाजार लम्भुआ में देखा गया है। इस सूचना पर एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ से उ0नि0 पवन सिंह के नेतृत्व में एक टीम लम्भुआ बाजार, जनपद सुलतानपुर के लिए रवाना की गयी। एसटीएफ टीम द्वारा लम्भुआ बाजार पहॅुचकर जमीनी सूचना एवं एसटीएफ की विषेषताओं के आधार पर वांछित अभियुक्त अरूण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
अरूण प्रताप सिंह उर्फ लोहा सिंह का आपराधिक इतिहासः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना                    जनपद
1 136/83 323/324/308 भादवि चांदा सुलतानपुर
2 225/85 323/324 भादवि चांदा सुलतानपुर
3 89/90 324/506 भादवि चांदा सुलतानपुर
4 364/93 110 सीआरपीसी चांदा सुलतानपुर
5 306/98 8/18/20 एनडीपीएस एक्ट चांदा सुलतानपुर
6 एन0सी0आर0 नं0 54/16 323/504 भादवि चांदा सुलतानपुर
7 110/20 188/269/270/332/353/504/506/34 भादवि व 3 महामारी अधि0 57 आपदा प्रबंधन अधि0 व 3(2)(टं) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट चांदा सुलतानपुर
8 260/17 323/504/506 भादवि चांदा सुलतानपुर
9 330/20 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट चांदा सुलतानपुर
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना चाॅदा, जनपद सुलतानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 330/2020 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…