सूचना के आधार पर चेकिंग केे दौरान बरूआघाट चैराहा हुजूरपुर रोड पर 03 अभियुक्तों को…
गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया…
जनपद बहराईच/ दिनाॅकः 27.01.2021को थाना कैसरगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग केे दौरान बरूआघाट चैराहा हुजूरपुर रोड पर 03 अभियुक्तों 1-शिवम् 2-विपिन 3-जीतू को गिरफ्तार कर लूट की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट की 01 कार, लूट के 02 मोबाइल फोन, 01 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 बैग एवं चोरी की 05 दो पहिया वाहन बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 24.01.2021 की रात्रि थाना कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कैसरगंज पर मु0अ0सं0-24/2021 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।इस सम्बन्ध में थाना कैसरगंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…