*कोरोना वैक्सीन पर आधारित नई कॉलर ट्यून जारी*

*कोरोना वैक्सीन पर आधारित नई कॉलर ट्यून जारी*

 

*नई दिल्ली।* कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में शुरू होने के साथ ही अधिकारियों ने टीका पर आधारित नई कॉलर ट्यून जारी की है। जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन की जगह एक महिला की आवाज है। यह महिला वहीं हैं, जिनकी आवाज में आपको पहले कोरोना ट्यून सुनाई देती थी। इनका नाम जसलीन भल्ला है।

 

नई कॉलर ट्यून में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में जागरुकता फैलाने और अफवाहों पर लगाम कसने का संदेश है। कॉलर ट्यून की आवाज है, ‘नया साल कोविड-19 की वैक्सीन के रूप में नई आशा की किरण लेकर आया है। भारत में बनी वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। कोविड के विरूद्ध हमें प्रतिरोधक क्षमता देती है। भारतीय वैक्सीन पर भरोसा करें। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. अफवाहों पर भरोसा ना करें।’