आयुष्मान योजना में गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार लाएं- शाही…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: विद्युत दोष, यांत्रिक दोष खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने, सौभाग्य येाजना में विद्युत संयेाजन के लक्ष्यो की शत प्रतिशत पूर्ति किये जाने, विद्युत आपूर्ति में सुधार लाये जाने, राशन के लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराये जाने, आधार फीडिंग, सीडिंग कार्य शत प्रतिशत कराये जाने, आयुष्मान भारत योजना में गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति में सुधार लाये जाने, पूर्ण परियोजनाओं के कार्याे के बोर्ड लगवाये जाने के निदेश दिये।
यह निर्देश मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसन्धान विभाग सूर्यप्रताप शाही ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयेाजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी, अधिषासी अभियन्ता सुनिश्चित करें कि संचालित निर्माण कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता, समयबद्धता के साथ मानक के अनुसार पूर्ण किया जायेे। सभी विभाग अपने अपने विभाग के कार्यो को फरवरी तक प्रत्येकदशा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें क्योकिं वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की ओर है जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उनके बोर्ड लगवाये जाये साथ ही जनप्रतिनिधियो का भ्रमण कराया जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यो को निर्धारित समयान्र्तगत पूर्ण किया जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये, जिसमें कृषि, विद्युत, पशुपालन, बेसिक शिक्षा के प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण किये जाये, विद्युत दोष, यांत्रिक दोष से खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराया जाये, सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 30 जनवरी तक शादियां करायी जाये। तहसील दिवस पर प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाये, आवारा निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में क्षमता के अनुसार संरक्षित किया जाये। बैठक में विधायक सदर सरिता भदौरिया, भरथना सावित्री कठेरिया, जिलाध्यक्ष बीजेपी अजय सिंह धाकरे, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, वायस कुलपति, अपर जिलाधिकार जयप्रकाश सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…