गैंगस्टर वांछित 15 हजार का इनामी असलहा सहित गिरफ्तार…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: पुलिस ने 15 हजार के इनामी गैगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को बकेवर थाना पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। शातिर अभियुक्त सुबह कहीं भगने की फिराक में भरथना चैराहे के पास असलहा समेत खड़ा देखा गया तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकड़ा गया अभियुक्त शातिर अपराधी है और इस पर गैंगस्टर समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जो लम्बे समय से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह मंगलवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बकेवर से गैगस्टर एक्ट में वांछित एवं 15000 रुपए का इनामी अभियुक्त भरथना चौराहे पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में असलहा के साथ खड़ा हुआ है। इस पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी व आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम राजा उर्फ मुबारक हुसैन निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल औरैया बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त थाना बकेवर से 3(1) गैगस्टर एक्ट में वाछिंत चल रहा था और इस पर 15000 रुपए का इनामी भी घोषित है। इसके साथ ही इस पर औरैया जनपद के अजीतमल, बाबरपुर, व अछल्दा थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले पशु क्रुरता अधिनियम के तहत दर्ज हैं। जिसे धारा 3, 25 आम्र्स एक्ट
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…