सैफई एसडीएम हेम सिंह ने गरीबों में वितरित किए कंबल…

सैफई एसडीएम हेम सिंह ने गरीबों में वितरित किए कंबल…

सैफई (इटावा) गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए जिलाधिकारी श्रुति सिंह द्वारा जिले के सभी तहसीलों के गरीबों को कंबल बांटने के निर्देश पर मंगलवार को सैफई तहसील क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एसडीएम सैफई हेम सिंह एंव तहसीलदार हरीश चंद्र ने क्षेत्रीय लेखपाल के संग गरीबों को कंबल वितरित किए।
जिंसमे ग्राम पंचायत हैवरा में एसडीएम हेम सिंह ने गरीबों को 50 कंबल वितरित किए।
तहसीलदार हरिश्चंद्र ने ग्राम पंचायत उझियानी,ग्राम मुचेहरा में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
इसके अलावा एसडीएम हेम सिंह ने सार्वजनिक स्थलों पर भी कंबल बांटे उन्होंने कहा कि सर्दी के केयर को देखते हुए स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए, एसडीएम हेम सिंह ने यह भी बताया कि सर्दी के प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रीय लेखपालों को अपने अपने क्षेत्र में अलाव जलाने का निर्देश दिया है। कंबल पाकर गरीबों के चेहरा खिल उठे।
इस मौके पर बृजपाल सिंह उर्फ चालू यादव प्रधान उझियानी,वीरेंद्र सिंह जाटव प्रधान हैवरा,लोकेंद्र सिंह चौहान रजिस्टर, क्षेत्रीय लेखपाल अनुराग दुबे मौजूद रहे।

पत्रकार सुघर सिंह की रिपोर्ट…