खाद, बीज के कई दुकानों पर छापे : पांच नमूने जांच के लिए भेजे गए….
कुशीनगर, 07 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तमकुहीराज में जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरक की कई दुकानों पर छापा डालकर पांच नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजा गया ! जिसमें रवि खाद भण्डार, अमन खाद भण्डार, शिव शक्ति खाद भण्डार, सुनिल बीज भण्डार से 5 नमूना फारेसिक जांच प्रमुख रहे।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल ने बताया कि सुनिल बीज भण्डार तमकुहीराज द्वारा जांच में वांछित सहयोग न करने के कारण इनका लाईसेंस निलम्बित कर दिया गया है। यह कारवाई नियमित चलती रहेगी।
उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि आधारकार्ड से उर्वरक की खरीददारी करे। यूरिया का भन्डारण न करे। जिले में पर्याप्त यूरिया हैं अपने रकबे के हिसाब से ही ले। 62-63 कट्ठे में (1.00 हेक्टेयर में) अधिकतम 5 बोरी यूरिया लगता है।
उन्होंने बताया कि कुशीनगर के सभी होल सेल उर्वरक आपूर्तिकर्ता को सूचित किया जाता है कि उर्वरक उन्हीं रिटेलर को दिया जाय! जो क्यू आर लिए हो और उर्वरक तुरंत पी ओ एस मशीन में स्टाक चढाए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता,जिला प्रबंधक पी सी एफ, क्षेत्रीय प्रबन्धक ईफको उन्हीं समित्यों, आई एफ एफ डी सी सेंटर को ही उर्वरक दें जो उर्वरक पी ओ एस मशीन में स्टाक चढा लेते हो उन समितियों को कदापि उर्वरक न दिया जाय जो अबतक उर्वरक पीओसी मशीन में स्टाक डाला नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…