पुलिस ने 17 पशुओं को मुक्त कराया, दो तस्कर गिरफ्तार…
कुशीनगर, 07 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा कोतवाली की पुलिस ने मुजहना टोल प्लाजा के पास सोमवार की सुबह 17 गोवंशीय को लेकर जा रहे ट्रक को रोका। जांच के बाद उनको मुक्त कराया। ट्रक में मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
जिले में गोवंशीय की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार की सुबह हाटा कोतवाली की पुलिस ने एनएच-28 स्थित मुजहना टोल प्लाजा के पास ट्रक में लदे 17 गोवंशीय को मुक्त कराया। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के नाम आबिद निवासी मेवाती टोला इटावा थाना कोतवाली इटावा जिला इटावा और गुलाब उर्फ गोपा निवासी मोनामई थाना बांडाल जिला मैनपुरी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी गोवंशीय को मुक्त कराते हुए तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान हाटा के कोतवाल जयप्रकाश पाठक, एसआई सदानंद यादव, भिक्खू राय, हेड कांस्टेबल रामइकबाल राव, कांस्टेबल चंद्रप्रताप यादव, अखिलेश गुप्ता, नंदकिशोर शर्मा, रजनीश आदि मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…