*नौकरानी काम पर नहीं आई तो घर जाकर उसे गोली से उड़ा दिया…..*
*मृतका हूरवती (फाइल फोटो)* 👆
*बेटी को भी तमंचे की बट से घायल कर दिया: आरोपी रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी गिरफ्तार*
*हत्यारोपी सोमपाल सिंह* 👆
*लखनऊ/रामपुर।* रामपुर के कोतवाली क्षेत्र के छिददावाला गांव में काम से मना करने पर रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी ने अपनी घरेलू नौकरानी को गोली से उड़ा दिया, सिर में गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। विरोध करने पर आरोपी ने नौकरानी की बेटी को भी तमंचे के बट से घायल कर दिया गया।इस मामले में मृतका के पति जगरेश ने एफआईआर दर्ज कराई है।
छिददावाला निवासी रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह के घर गांव के ही जगरेश की पत्नी हूरवती झाड़ू-पोछा करती थी, काम पर न आने पर शुक्रवार की देर शाम सोमपाल हूरवती को बुलाने उसके घर पहुंच गया लेकिन हूरवती ने दरवाजा नहीं खोला। उसने अंदर से ही काम पर आने से इनकार कर दिया, उस समय तो सोमपाल बुरा-भला कहते हुए लौट गया लेकिन शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह फिर हूरवती के घर पहुंच गया, उसने गाली-गलौच करते हूरवती की पिटाई शुरू कर दी। जब हूरवती की बेटी नीलू ने इसका विरोध किया तो सोमपाल ने उसे तमंचे के बट से घायल कर दिया साथ ही तमंचा हूरवती के सिर में सटाकर गोली मार दी। सूचना मिलते ही कोतवाल रूम सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद ही आरोपी सोमपाल को गिरफ्तार कर लिया गया, हत्या आरोपी से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है।
*गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी ने दिखाई हेकड़ी…..*
रिटायर्ड जिला सूचना अधिकारी द्वारा घरेलू नौकरानी की हत्या किए जाने की सूचना से छिददावाला और आसपास के गांवों में ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय तक हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने भी गांव का दौरा किया।नौकरानी की हत्या करने का आरोपी सोमपाल सिंह बरेली में जिला सूचना अधिकारी रहा है, सेवानिवृति के बाद से अपने गांव में रह रहा था। उसने घर के बाहर क्लास वन अधिकारी, यूपी गवर्नमेंट की नेम प्लेट लगा रखी है। गांव वालों का आरोप है कि सोमपाल रिटायरमेंट के बाद भी पूरी हनक में रहता था और लोगों को बात- बात पर हेकड़ी दिखाता था। पुलिस जब सोमपाल को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई तब भी उसके चेहरे पर शिकन नहीं थी, वह थाने पहुंचकर पैर पर पैर रखकर सीधे कुर्सी पर बैठ गया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो सिर्फ इतना कहा कि बस हत्या हो ही गई।
सोमपाल सिंह तीन साल पहले ही बरेली से सूचना विभाग से रिटायर हुआ था, इसके बाद वह अपने गांव में आकर रहने लगा। पत्नी से भी विवाद हो गया। इस पर वह अपने बेटे के साथ मायके चली गई। इसके बाद उसके घर में कामकाज के लिए गांव की हुरवती आने लगी। उसका पति जगरेस दिव्यांग है, उसके तीन छोटे बच्चे हैं।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*