*युवक की पिटाई कर दी विरोध में सिपाहियों को बनाया बंधक*
*शाहजहांपुर, 06 दिसंबर।* उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दो सिपाहियों ने गांव में पहुंचकर बेवजह एक युवक की पिटाई कर दी विरोध में ग्रामीणों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना कटरा में तैनात सिपाही संदीप चौधरी तथा रवि लाल शनिवार रात हाजीपुर गांव पहुंचे और वहीं अपने गेट के दरवाजे पर खड़े एक युवक से पूछताछ के नाम पर गाली गलौज की जब युवक ने गालियों का विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण खट्टे हो गए और दोनों सिपाहियों को बंधक बना लिया तथा बाइक की चाबी भी छीन ली बाद में सूचना पर थाना कटरा से भारी पुलिस बल पहुंचा तब सिपाहियों को ग्रामीणों ने छोड़ा इसी बीच घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने वेबवार्ता को बताया की घटना उनके संज्ञान में आई उसी समय प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही संदीप चौधरी और रवि लाल को रात में ही लाइन हाजिर कर दिया गया एवं मामले की जांच क्षेत्राधिकारी तिलहर को सौंप दी गई है।