छह अंगुलियों से दबोचा गया लुटेरा…
नई दिल्ली, 05 दिसंबर। कश्मीरी गेट पुलिस ने एक लुटेरे को उसकी छह अंगुली और गाल पर निशान होने की जानकारी के आधार पर धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी व लूट के 46 मोबाइल फोन व टैब भी बरामद हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश राहुल उर्फ छंगा यमुनापार के वेलकम का है घोषित बदमाश है। उस पर 10 आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है। पुलिस अब पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र नाम के एक शख्स ने कश्मीरी गेट पुलिस को शिकायत दी थी कि मोरी गेट के पास बस में चढ़ते समय दो बदमाश उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि एक बदमाश के एक हाथ में छह अंगुलियां थीं और गाल पर लंबा निशान था। इस हुलिए के आधार पर पुलिस ने इस तरह के अपराधियों के 350 से अधिक डोजियर (अपराध रिकॉर्ड) खंगाले। इस दौरान राहुल उर्फ छंगा नाम के बदमाश की पहचान हुई, जिसका हुलिया बिल्कुल ऐसा ही था। पुलिस ने आरोपी राहुल उर्फ छंगा को वेलकम चौक के पास से दबोच लिया। साथ ही उसके कब्जे से शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन और एक पेपर कटर बरामद किया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह नियमित रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चुराता है और विरोध करने पर डराने के लिए पेपर कटर का इस्तेमाल करता है। वह वेलकम में एक दुकान पर नियमित रूप से चोरी व लूट के 3-4 मोबाइल बेचता है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दुकान से 40 मोबाइल, व मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…