4 दिसम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

4 दिसम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 339 दिन है। साल में अभी और 26 दिन और (लीप वर्ष में 27 दिन शेष है।
🔹1977- मिस्र के विरुद्ध अरब मोर्चा गठित।
🔹1995- सं.रा. अमेरिका डेविस कप चैंपियन बना।
🔹1971- भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान नौसेना और कराची पर हमला किया।
🔹1959- भारत और नेपाल के बीच गंडक सिंचाई एवं विद्युत परियोजना पर हस्ताक्षर।
🔹1971- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत और पाकिस्तान के बीच खराब होते हालात के मद्देनजर आपात सत्र बुलाया।
🔹1984- हिजबुल्ला आतंकवादियों ने कुवैत एयरलाइन के विमान का अपहरण कर चार यात्रियों की हत्या की।
🔹1966- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह के लिए एक और अंतरिक्ष यान ‘मार्स पाथफ़ाउंडर’ प्रक्षेपित किया।
🔹2003- अशोक गहलोत विधानसभा क्षेत्र से 12वीं राजस्थान विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए।
🔹2006- फिलीपींस के एक गाँव में आये तूफ़ान के बाद ज़मीन धंसने से लगभग एक हज़ार लोगों की मौत।
🔹1952- दक्षिणी अमरीका में ऐटलांटिक महासागर में स्थित बरमूदा द्वीप के बारे में अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस की तीन पक्षीय कॉन्फ़ेन्स आरंभ हुई।

🎖 4 दिसम्बर को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1910- भारत के आठवें राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण का जन्म हुआ।
🔹1919- भारत के बारहवें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल का जन्म हुआ।

😔 4 दिसम्बर को हुए निधन 💐

🔹1962- हिन्दी में शिष्ट हास्य लिखने वाले कलाकारों में अग्रणी लेखक अन्नपूर्णानन्द का निधन हुआ।

📚 4 दिसम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 💐

🔹भारतीय नौसेना दिवस।

कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…