तीन दोस्तों ने एसआई को घर तक पीछा कर पीटा…
नई दिल्ली। उत्तम नगर इलाके में रोडरेज की घटना में तीन दोस्तों ने राजस्थान पुलिस के एसआई की पिटाई कर दी। गली में खड़े आरोपी बाइक सवार पुलिसकर्मी के हॉर्न बजाने से गुस्सा गए और घर तक पीछा कर उसे जमकर पीटा। पीड़ित पुलिसकर्मी ने परिजनो की मदद से स्थानिय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 42 वर्षीय ओम प्रकाश परिजनों के साथ हस्तसाल इलाके में किराए पर रहते हैं। वह राजस्थान पुलिस में बतौर सबइंस्पेक्टर तैनात हैं। ओम प्रकाश का परिवार मूलत: झुनझूनू, राजस्थान का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि वह 30 नवंबर की रात 11.30 बजे ड्यूटी खत्म कर लौट रहा था। घर के नजदीक ही गली में विकास, विकास के चाचा बलराम, राजकुमार और धीरज समूह में खड़े होकर बातें कर रहे थे। बाइक सवार एसआई ने घर जाने के लिए आरोपियों से रास्ते से हटने के लिए कहा। उनके नहीं हटने पर हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। हॉर्न बजाते हुए एसआई किसी तरह वहां से निकल गया। लेकिन, इससे गुस्साए चारों युवक दौड़ते हुए घर तक पहुंच गए और झगड़ा करने लगे। आरोपियो ने पुलिसकर्मी के घर के बाहर ही उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने परिजनों की मदद से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…