प्रसूता की प्राइवेट अस्पताल मे मौत, मचा कोहराम…

प्रसूता की प्राइवेट अस्पताल मे मौत, मचा कोहराम…

रायबरेली। सूबे के सरकार जहां सरकारी अस्पतालों के लिए प्रसव करवाने के लिए सुविधाओं का दावा करती है, लेकिन एक प्रसूता सरकारी अस्पताल के नाम पर प्रसव न करवाकर प्राइवेट अस्पताल मे प्रसव करवाया, जहां पर प्रसूता की प्रसव के बाद मौत हो गयी।
बताते चलें कि ऊंचाहार कोतवाली के गंगाकटरी गांव कल्यानी निवासिनी मालती 22वर्ष पत्नी सागर को प्रसव पीड़ा होने के बाद प्रसूता को सीएचसी मे प्रसव करवाने की बात कही गई, जहां पर असुविधा होने का हवाला देते हुए प्रसूता ने अपना प्रसव प्राइवेट अस्पताल मे करवाने की बात कही, जिसको लेकर परिजनो के द्वारा उसको ले जाकर प्रसव हेतु प्रयागराज के प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती करवाया गया। जहां पर प्रसव के दौरान नवजात बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद प्रसूता की हालत गंभीर हो गई और उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई है। जबकि जन्मी नवजात बच्ची स्वस्थ है। उधर सीएचसी के अधीक्षक ने बताया कि प्रसूता की मौत प्रयागराज के प्राइवेट अस्पताल मे हुआ है। यहां का मामला नही है। शिकायती पत्र मिला तो जांच किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…