अंकल, प्लीज मेरे नए दोस्त बनवा दीजिए…

अंकल, प्लीज मेरे नए दोस्त बनवा दीजिए…

कोरोना के चलते “अकेले” पड़ गए बालक की बाल आयोग से मार्मिक गुहार…

लखनऊ/जबलपुर। अंकल, कोरोना होने से मेरे सभी दोस्तों ने मुझसे नाता तोड़ दिया है। वो न तो मुझसे बात करते हैं और न ही मुझे साथ में गेम खिलाते हैं, जिसके बाद मैं अकेला हो गया हूं। जब स्कूल जाता था, तो वहां दोस्तों के साथ खेलता था, लेकिन पता नहीं स्कूल कब खुलेंगे इसलिए प्लीज आप मेरे घर के आस-पास ही दोस्त बनवा दीजिए, ताकि मैं खेल सकूं। ऐसा एक फोन गत दिवस मप्र बाल अधिकार संरक्षण कार्यालय पहुंचा, जिसमें आधारताल निवासी नौ वर्षीय मासूम ने आयोग के समक्ष दोस्त बनाने के लिए गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार आयोग ने मासूम केजरीवाल दोस्तों की जानकारी मांगी है ताकि उनकी काउंसिलंग की जा सके। इस बारे में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान का कहना है कि नौ साल के बालक को दो महीने पहले कोरोना हुआ था, जिसमें वह रिकवर हो चुका है। जबलपुर में बच्चों के संरक्षण व अधिकार के प्रति काम करने वाली संस्था की जानकारी जुटाई जा रही है। तीन दिन में बच्चे की इस समस्या का समाधान आयोग द्वारा कर दिया जाएगा।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,