खम्बा पर चढ़ा आदमी रोड पर लगा भीषण जाम…
(प्रयागराज) इलाहाबाद नया पुल कीडगंज थाना के अंतर्गत नया पुल के पास एक आदमी टावर के ऊपर चढ़ गया उसके चाहने से वहाँ पर भी चक्का जाम लग गया जाम लगने से काफी लोग हुए परेशान खबर मिलते ही भागीदारी संकल्प मोर्चा के जिला अध्यक्ष युवा नेता कैफी सुल्तान वहाँ पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को भी जानकारी दी कैफी सुल्तान जी का कहना है। कि पुलिस प्रशासन आखिर में क्या कर रही है । नए पुल के पास हर समय पुलिस रहती है। लेकिन तब पर भी कैसे लोग उसके ऊपर हर बार चले जाते हैं । क्या वहाँ पर पुलिस प्रशासन कोई काम नहीं कर रही है वहाँ पर भी चक्का जाम लगने से काफी लोग परेशान हुए।गलीमत इस बात की है। जो मनुष्य खम्बा पर चढ़ा उसे कोई घटना नहीं घटी। लोगों का कहना है कि आदमी ने नशा किया था। और कुछ दिमाग का ख़राब है।
ऐसे हादसा होता रहता है ।और हमारी पुलिस प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…