कोटेदार ने राशन नहीं दिया और छेड़खानी भी की, पुलिस ने भी नहीं सुनी बात…
एसएसपी के निर्देश के बाद दर्ज हुई एफआईआर…
लखनऊ/साहिबाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित एक कालोनी में कोटेदार पर महिला को राशन नहीं देने और विरोध करने पर छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस द्वारा मामले की सुनवाई नहीं करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोटेदार के खिलाफ छेड़खाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। महिला सोमवार को कोटेदार की दुकान पर राशन लेने पहुंची। महिला का आरोप है कि कोटेदार ने राशन देने से इन्कार कर दिया। उन्होने विरोध किया, तो उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट व छेड़खानी की। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह से उन्हे बचाया। उन्होने इसकी लिंक रोड थाना में शिकायत की,व पर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इस पर उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से शिकायत की।
एसएसपी के आदेश पर कोटेदार के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, गाली-गलौज व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,