नायब तहसीलदार ने धान क्रय केंद्र पर मारा छापा, 4 ट्राली धान किया जब्त, मचा हड़कम्प…

नायब तहसीलदार ने धान क्रय केंद्र पर मारा छापा, 4 ट्राली धान किया जब्त, मचा हड़कम्प…

बिचौलिये के द्वारा लाया गया था बेचने के लिए धान, कार्यवाही से बिचौलियों में मचा हड़कंप…

रायबरेली 24 नवम्बर। लगातार धान क्रय केंद्रों से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने बिचौलियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने छापेमारी दौरान चार ट्रॉली एक पिकअप लदे धान वाहन को जप्त कर लिया है।
ज्ञात हो कि धान क्रय केंद्रों पर जिस तरह से किसानों के साथ दुर्व्यवहार वह घटतौली की सूचनाएं लगातार मिल रही थी, जिस पर गंभीर होते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए आदेशित किया था कि धान क्रय केंद्रों पर पैनी नजर रखते हुए इन बिचौलियों पर कार्यवाही जरूर सुनिश्चित कराएं। किसानों की गाढ़ी कमाई को दीमक की तरह चूसने वाले बिचौलियों पर शिकंजा कसते हुए आज रायबरेली के नायब तहसीलदार रितेश सिंह ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया और राही ब्लाक की गल्ला मंडी में चेकिंग के दौरान मंडी में बिकने आया बिचौलियों के द्वारा धान मय गाड़ियों के साथ धर दबोचा। इस छापेमारी से बिचौलियों में जहां हड़कम्प से मचा हुआ है वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान साफ देखने को मिली। कार्यवाही में नायाब तहसीलदार ने जहां तीन ट्रैक्टर धान व एक पिक अप पर लदे धान को कोतवाली में खड़ा करा दिया है और धान केंद्रों पर मौजूद प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए आदेश को ध्यान में रखते हुए आप सभी काम करें और इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लगातार प्रशासन की नजर में आप लोग हैं और किसान का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा, आप सभी लोग किसानों के हित में काम कर सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करें और किसान से सीधे संवाद कर धान व गेहूं खरीद कर उनको ही धन मुहैया कराएं और बिचौलियों को केंद्रों के आसपास फटकने ना दे अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार रहे। इस कार्रवाई के बाद बिचौलियों में हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…