संगठन परिचय पत्र मौजूद हो तो किसी भी प्रकार का टोल शुल्क ना लिया जाए…
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का टोल मुक्त की मांग…
रायबरेली 24 नवम्बर। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का टोल मुक्त करने के संबंध में दखिना शेखपुर टोल बछरावां के प्रबंधक से शिष्टाचार मुलाकात कर लिखित पत्र दिया गया।
बताते चलें कि यूनियन का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जो लखनऊ, रायबरेली या उसके आस-पास संगठन की मीटिंग या किसानों के हित में आते जाते हैं एवं उनके पास संगठन का परिचय पत्र मौजूद हो तो उनसे किसी भी प्रकार का टोल शुल्क ना लिया जाए। क्योंकि संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता किसान हैं और वह किसानों के हित का कार्य करते हैं उनका कोई व्यवसायिक उद्देश्य नहीं होता है।
इस मौके पर रमेश बहादुर सिंह संरक्षक, अजय सिंह जिलाध्यक्ष, सुरेश कुमार जिला प्रभारी, सूर्यभान सिंह महासचिव, राजकुमार चौरसिया तहसील अध्यक्ष, सौरभ द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, सुमित चौरसिया तहसील महासचिव, जिला मीडिया प्रभारी राजन प्रजापति, मोO अयाज, मोO इसरार सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…