स्वीकृत नक्शे के विपरीत कराया निर्माण, एक पर रिपोर्ट…
साहिबाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञानखंड एक के भूखंड पर स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कराने का मामला सामने आया है। जीडीए की ओर से निर्माणकर्ता के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जीडीए के प्रवर्तन जोन छह के अवर अभियंता आदेश्वर प्रसाद ने बताया कि ज्ञानखंड एक के भूखंड संख्या 150 के भवन निर्माणकर्ता प्रमोद चौधरी ने 2015 में नक्शा पास कराया था। इस भूखंड पर जांच की गई तो स्वीकृति से अधिक 20 यूनिटों का अधिक निर्माण पाया गया। इसके चलते इंदिरापुरम थाने में उनके खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि जीडीए के अवर अभियंता की ओर से प्रमोद चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।