निजी कंपनी मालिक की कार से तेल गिरने का झांसा देकर लैपटॉप उड़ाए…
साहिबाबाद। इंदिरापुरम के न्यायखंड दो स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी के पास कार से तेल गिरने का झांसा देकर शातिरों ने एक निजी कंपनी के मालिक की कार से दो लैपटॉप उडा लिए। घटना के दौरान पीड़ित कंपनी मालिक डीजल खत्म होने पर कार में बैठे थे, उनका चालक पंप से डीजल लेने गया था। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यायखंड दो स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी में यतेंद्र नाथ चतुर्वेदी परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:30 बजे वह नोएडा सेक्टर 62 स्थित अपने आफिस जाने के लिए घर से निकले थे। सोसायटी से एनएच नौ की ओर जाने वाले नए रास्ते पर जैसे ही वह पहुंचे। उनकी कार का डीजल खत्म हो गया। इस पर उन्होंने ड्राइवर को रुपये देकर डीजल लाने के लिए भेज दिया और वह खुद कार में ही बैठे रहे। इसी दौरान एक युवक उनकी कार के पास आया और कार के बोनट से तेल गिरने की बात बताई। यह सुनकर वह कार से नीचे उतर गए और तेल कहां से गिर रहा है यह देखने लगे। तभी एक अन्य युवक वहां पहुंचा उसने कहा कि बोनेट की तरफ से तेल गिर रहा है। इसको खोलकर देखने पर पता चलेगा। उन्होंने बोनट खोलकर देखा और कार में आकर बैठ गए। इस दौरान उनकी सीट के बराबर में रखे दो लैपटॉप गायब थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन वह कार से नीचे उतरे और दोनों युवक की तलाश करने लगे। लेकिन दोनों आसपास नहीं दिखे। यतेंद्र नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने दीपावली पर ही एक नया लैपटाप खरीदा था। पुराने लैपटाप का डाटा उसमें ट्रांसफर करने के लिए दोनों लैपटॉप साथ अपने आफिस ले जा रहे थे। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी है। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपियों के अन्य साथी भी हैं शामिल पीड़ित यतेंद्र नाथ ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि दोनों चंद मिनटों में बातों में फंसाकर लैपटॉप चोरी कर फरार हो गए। उनके साथ उनके अन्य साथी भी घटना में शामिल रहे होंगे। पैदल इतनी जल्द दोनों आरोपियों का भाग पाना संभव नहीं है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों के साथ वाहन से आए होंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…