महिला प्रधान ने दबंगों पर प्रताड़ित तथा जान से मारने का लगाया आरोप…
महिला प्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार…
मोहनलालगंज क्षेत्र के नटौली ग्राम पंचायत महिला प्रधान शीलू सिंह को लगातार दबंगो द्वारा प्रताड़ित कर जान से मारने एवं फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। ऐसे में पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा और न्याय की मांग की है। मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र की महिला प्रधान शीलू सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के दबंग चुनावी रंजिश के कारण आये दिन प्रताड़ित किया करते है जबरन धन उगाही की बात कही जा रही है न देने पर जान से मारने कि धमकी देते हैं। साथ ही पीड़िता ने पत्र मे यह भी लिखा है कि चुनाव के कारण विपक्षी मुझसे रंजिश मानते है और फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी देते हैं । क्या प्रदेश में महिला शक्ति कि ऐसे ही सुरक्षा होगी, यदि मेरे साथ कोई घटना होती है तो इसमें विपक्षी सोनू सिंह ,वीरपाल सिंह , बीरेंद्र बहादुर सिंह व उनके सहयोगी राम त्रिपाठी पुत्र खुद्दी खेड़ा आदि मेरे द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करते रहते है आरोप है कि दबंगो द्वारा गांव के गरीब किसानो की भूमि पर जबरन कब्जा करा देते है । जबकि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियो से कई बार शिकायत दर्ज करा चुकी हूं लेकिन दबंगो के आगे प्रशासन नतमस्तक है दबंग निगोहां व बछरांवा थाने के हिस्ट्री शीटर है कई बार जेल जा चुके हैं। लेकिन हर बार अपने रुतबे और पैसे के चलते जेल से बाहर निकल आते हैं। दबंगो द्वारा गिरोह बनाकर गांजा, चरस, नकली गुटखा, पान मसाला का अवैध कारोबार किया जा रहा है । बीते सप्ताह तीन नवंबर को जब विकास कार्यों का जायजा लेने नटौली भारत सरकार की टीम पहुंची थी तो टीम के सामने भी दबंगो ने मेरे साथ अभद्रता की थी और कहा था कि 6 महीने प्रधानी के बचे हैं। इसके बाद तुम को किसी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे। दबंगो ने एलानिया धमकी देते हुए कहा कि एक दर्जन मुकदमे मेरे ऊपर दर्ज हैं। और दो-तीन दर्ज हो जाएंगे तो कोई दिक्कत नहीं धमकियों से परेशान महिला प्रधान शीलू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच करा कर न्याय की मांग की है ।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…