नारायण इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से लाखों रुपए की चोरी व्यापारियों में आक्रोश…

नारायण इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से लाखों रुपए की चोरी व्यापारियों में आक्रोश…

छत के रास्ते से घुसे चोर मोबाइल घड़ी व कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए शातिर चोर…

मोहनलालगंज राजधानी लखनऊ की हाईटेक पुलिस का दावा करने वाली कमिश्नरेट की मोहनलालगंज पुलिस की नाक के नीचे से बीती रात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से लाखों रुपए का सामान पार कर दिया वहीं कोतवाली से मात्र चंद कदमों की दूरी पर चोर इस घटना को अंजाम देते रहे लेकिन अपने आप को मुस्तैद बताने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वही घटना की जानकारी होने के बावजूद भी मोहनलालगंज इस्पेक्टर व एसीपी ने घटनास्थल पर पहुंचने में 5 घंटे का समय लगा दिया जबकि कोतवाली से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। वही इस घटना से व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है व व्यापारियों ने पुलिस पर पेट्रोलिंग न करने का आरोप लगाया है। मगर चोरो का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस की नाक के नीचे से भी चोर लाखों का माल पार कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कस्बे के हाईवे किनारे स्थित नारायण इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बीती रात छत के रास्ते से ताला तोड़कर जीने के रास्ते शोरूम में में घुसे चोरों ने विभिन्न कंपनियों के मल्टीमीडिया मोबाइल, ब्रांडेड घड़ी सहित लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चोरों ने जाते जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। वही शोरूम खोलने पर शोरूम मालिक को घटना की जानकारी हुई।वहीँ शोरूम मलिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी उसके बावजूद भी पुलिस को 500 मीटर दूरी तय करने में 5 घंटे का समय लग गया। वही जब व्यापारियों ने कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के लिए पुलिस से आग्रह किया तो पता चला कि पुलिस द्वारा लगाए गए कई कैमरे खराब निकले अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अपने आप को हाईटेक पुलिस का दावा करने वाली कमिश्नरेट पुलिस के सारे दावे खोखले साबित होते हैं। वही घटना की जानकारी होने पर स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं घटना के चौबीस घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीँ लगा है।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…