59 मतदेय स्थलों पर 1 दिसम्बर को होगा मतदान…
एमएलसी चुनाव के लिए डीएम ने बनाई रूपरेखा…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: विधान परिषद स्नातक, शिक्षक निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, पारदर्शिता के साथ कराये जाने, तहसील स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने, हल्के, भारी वाहनों की व्यवस्था किये जाने, विधान परिषद आगरा खंड स्नातक व शिक्षक निर्वाचक नामावलियों को अद्यावधिक रूप से तैयार वर्किंग कापी बनाने का कार्य समय से पूर्ण किये जाने, मतदान में प्रयुक्त होने वाली मतपेटियों की साफ-सफाई कराकर तैयार किये जाने, निर्वाचन में प्रयोग लायी जाने वाली सामग्री के बैग तैयार किये जाने के निर्देश दिये।
यह निर्देश जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने विकास भवन के आडीटोरियम हाल में विधान परिषद शिक्षक, स्नातक निर्वाचन 2020 को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक मे दिये। उन्होंने कहा कि विधान परिषद का निर्वाचन अन्य निर्वाचनो से भिन्न होता है, सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें यदि कहीं पर कोई संशय हो तो उच्चाधिकारियेां के सम्पर्क कर उसका समाधान कर लें। उन्होंने बताया कि विधान परिषद स्नातक, शिक्षक निर्वाचन के लिए जनपद में 59 मतदेय स्थलों पर 1 दिसम्बर को मतदान होगा। रिटर्निग आफीसर की हस्तपुस्तिका में दिये निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर 1 पीठासीन अधिकारी तथा 3 अन्य कर्मचारी जिसमें मतदान अधिकारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाये जायेगे। अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिल कुमार को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण, रवानगी, वापसी स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने बताया कि विधान परिषद निर्वाचन 2020 को शान्तिपूर्ण व निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका टेलीफोन नम्बर 05688-250026 है जो कल से क्रियाशील रहेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर., अपर जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दीन दयाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदय नारायण सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नोडल अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…