अवैध खनन ओवरलोडिंग को जिला प्रशासन बेहद गंभीर…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: उदी उत्तर प्रदेश सरकार मुखिया योगी आदित्य नाथ हुए अवैध खनन ओवरलोडिंग को लेकर सख्त गंभीर। प्रदेश भर में जहाँ अवैध खनन ओवरलोड परिवाहन किया जा रहा है वहाँ के प्रशासन द्वारा नाकेबंदी करके अवैध खनन ओवरलोडिंग रोकथाम हेतु सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद औरेया और जनपद इटावा के उदी बार्डर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध खनन व ओवरलोड पर चौबीसों घंटे अपनी नजर बनाए रखे हुए हैं। ज्ञात हो की जिलाप्रशासन की तरफ से तमाम राजस्व अधिकारी, व पुलिस प्रशासन की तरफ से जनपद के सभी सीओ से लेकर विभिन्न थानों से थाना प्रभारीओं, व चौकी प्रभारीओं के साथ पुलिस कर्मचारियों की प्रतीदिन के हिसाब से तैनाती की गई है। जिसमें सभी अधिकारी व कर्मचारीगण अपने दिन हिसाब से डयूटी कर रहे है। रविवार की बीती रात उदी मोड पुलिस पिकेट पर संयुक्त टास्कफोर्स द्वारा गिट्टी मौरम भरे ट्रको की वारीकी से जाँच की गई। सयुंक्त टास्कफोर्स की टीम मे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, सचलदल वाणिज्यकर अधिकारी असिस्टेंट कमिश्नर अखलेश सिंह सीटीओ अरविंद यादव, बढपुरा थाना प्रभारी जीवाराम यादव, जसवंतनगर थाना प्रभारी रमेशचंद्र के साथ पुलिस फोर्स द्वारा मध्यप्रदेश की तरफ से आने वाले अवैध ओवरलोडिंग परिवाहनो की जाँच की गई। इसके अलावा सदर एसडीएम सिद्धार्थ नेतृत्व में आगरा कानपुर हाईवे स्थित इटावा पक्का बाग ओबर ब्रिज के नीचे अवैध ओवरलोडिंग पर कार्रवाई की गई जिसमे एआरटीओ बृजेश कुमार, व खनन अधिकारी बृजबिहारी प्रसाद द्वारा चार ट्रको पर ओवरलोड की कार्यवाई की गई। जिसमें परिवाहन विभाग ने अपनी कार्रवाई करते हुए डेढ लाख रुपये से जादा राजस्व वशूल किया गया।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…