फिर मुश्किल में Tanishq, अब दिवाली से जुड़ा विज्ञापन वापस लेना पड़ा…
टाटा समूह की कंपनी टाइटन के ज्वैलरी ब्रैंड तनिष्क के लगता है कि दिन ही खराब चल रहे हैं।कथित ‘लव जिहाद’ पर भारी बवाल की वजह से ‘एकत्वम’ अभियान का एक ऐड हटाने को मजबूर तनिष्क को अब दिवाली का भी विज्ञापन सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है।
इस ऐड में मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए देखी गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी।फिर एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश कर रहे तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की।
क्या है विज्ञापन में
‘एकत्वम’ कैम्पेन के तहत ही जारी इस विज्ञापन में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, निमरत कौर और अलाया फर्नीचरवाला ने काम किया है।वे आपस में बातचीत कर यह बता रही हैं कि इस दिवाली पर क्या करेंगी. सयानी गुप्ता कहती हैं कि वह पटाखे नहीं छुड़ाएंगी और इसकी जगह अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना पसंद करेंगी।
सोशल मीडिया पर नाराजगी
लेकिन सोशल मीडिया पर इस ऐड के खिलाफ भी गुस्सा भड़क गया और इसे हिंदुओं की परंपरा पर चोट के रूप में पेश किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…