रेलवे स्टेशन पर बिना सिर के मिला था शव…
लोगों ने हत्या करके शव को ट्रैक पर रखने का अंदेशा जताया था…
न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज…
जौनपुर, 13 अक्टूबर। मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जरौना रेलवे स्टेशन पर 22 जून को जरौना गांव के मनीष उपाध्याय के बिना सिर के शव के मिलने की घटना में न्यायालय के आदेश पर मीरगंज पुलिस ने कमियां गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 जून को जरौना गांव के मनीष का शव जरौना रेलवे स्टेशन पर बिना सिर के मिला था। तब लोगों ने हत्या करके शव को ट्रैक पर रखने का अंदेशा जताया था। लेकिन पुलिस की निगाह में ट्रेन से कटकर मौत होना बताया जा रहा था। पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा था, उसकी रिपोर्ट नहीं आई। इसी बीच मनीष उपाध्याय के परिजन ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो न्यायालय ने मीरगंज पुलिस को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसका आदेश मिलते ही मीरगंज पुलिस मे करियांव गांव के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…