चेयरमैन के लापता पति की गला घोटकर हत्या…
शव नहर में फेंका,चार आरोपी गिरफ्तार…
लखीमपुर-खीरी, 13 अक्टूबर मैलानी थाना पुलिस ने लापता नगर पंचायत मैलानी चेयरमैन के पति मामले में मंगलवार खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने चेयरमैन के पति की हत्या कर शव को नदी में बहाए जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी विजय कुमार ढुल ने बताया कि मृतक के भाई राजगढ़ निवासी मुनींद्र ने सोमवार को थाना पर सूचना दी कि उनके बड़े भाई देवेन्द्र प्रताप 11 अक्टूबर की करीब शाम सात बजे कुछ कार्य से बाजार के लिए निकले थे जो अब तक घर वापस नहीं आए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी। पांच टीमें गठित की गई। जिसमें एसओजी एवं डॉग स्क्वायड भी शामिल हुआ। शिकायत में कहा गया कि गुमशुदा देवेन्द्र प्रताप 11 अक्टूबर की शाम धीरेन्द्र उर्फ धीरू के साथ बाजार गये और घर नहीं लौटे। धीरेन्द्र उर्फ धीरू कई वर्षों से देवेन्द्र के सहयोगी एवं विश्वासपात्र थे। धीरू से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों रणजीत,अभिषेक,व तीसरे साथी प्रताप के साथ गुमशुदा देवेन्द्र की में ही रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। तीसरा साथी सुमित मोटरसाइकिल से उनके पीछे चल रहा था। हत्या के बाद शव को नहर मे फेंक दिया, शव की तलाश की जा रही है। चारों अभियुक्त मय इनोवा कार के साथ गिरफ्तार कर लिये गये हैं। एसपी ने बताया कि हत्या का मुख्य उदेश्य अभियुक्त व मृतक के बीच छह लाख रुपये के लेनदेन को लेकर था। इसी वजह से उन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…